Advertisement Section

आजीवन सजा काट रहे आसाराम को पुणे में इलाज कराने के लिए मिली 17 दिन की पैरोल

Read Time:2 Minute, 38 Second

जोधपुर, 10 दिसम्बर। यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने 17 दिन की पैरोल दी है. वह पुणे के माधव बाग अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे. पैरोल में 15 दिन इलाज और 2 दिन ट्रैवलिंग के लिए शामिल हैं. पैरोल मिलने के बाद आसाराम जल्द ही जेल से रिहा होकर पुणे के लिए रवाना होंगे.

राजस्थान हाईकोर्ट ने यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को 17 दिन की पैरोल दी है. उन्हें यह पैरोल इलाज के लिए दी गई है, जिसमें 15 दिन अस्पताल में इलाज और 2 दिन ट्रैवलिंग के लिए दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक आसाराम महाराष्ट्र के पुणे स्थित माधव बाग अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने यह पैरोल मंजूर की है. पैरोल की शर्तों के अनुसार, आसाराम को इलाज के लिए तय समयसीमा के भीतर लौटना होगा.

आसाराम को मिली 17 दिन की पैरोल
पैरोल मिलने के बाद आसाराम जल्द ही जेल से रिहा होकर पुणे के लिए रवाना होंगे. यह पहली बार नहीं है जब आसाराम को इलाज के लिए पैरोल दी गई है. इससे पहले भी उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.

आसाराम को 2018 में नाबालिग से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह फिलहाल जोधपुर की जेल में बंद हैं. पैरोल की खबर आने के बाद इस पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

पुणे के माधव बाग अस्पताल में कराएंगे इलाज
बता दें, राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस पैरोल को मंजूरी देते हुए स्पष्ट किया है कि इलाज के लिए यह कदम उठाया गया है और इसे समयसीमा के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड के पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Next post शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर…GMVN के होटलों में 25 फीसदी मिलेगी छूट