Advertisement Section

देहरादून राजपुर रोड दिला राम चैक पर बैंडिकूट रोबोटिक मशीन का ट्रायल

Read Time:2 Minute, 7 Second

देहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी के द्वारा देहरादून शहर कि सीवर व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु उत्तराखण्ड जल संस्थान को सीवर मैनहोल की सफाई के लिए रोबोटिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है जिसके प्रयोग से सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी।
आज राजपुर रोड दिला राम चैक पर बैंडिकूट रोबोटिक मशीन का ट्रायल किया गया जिस मे देहरादून स्मार्ट सिटी एजेएम वाटर वर्क्स के पी चमोला उत्तराखण्ड जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियरआशीष भट्ट, एई राघवेन्द्र डोबॉल, एई हिमांशु नौटियाल तथा जैन रोबोटिक्स कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। इस रोबोटिक मशीन की कुल लागत रुपये 36.66 लाख है इस प्रकार की रोबोटिक मशीन मैनहोल की सफाई  करने हेतु पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग की जा रही है इसके प्रयोग से सीवर नेटवर्क  के मैनहोल्स की सफाई हेतु मानव रहित सफाई आसानी से की जा सकती है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिया जी ने कहा कि इस रोबोटिक मशीन से सफाई करने पर किसी मानव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, और सफाई व्यवस्था सरल हो पाएगी इसके अतिरिक्त देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सफाई हेतु पहले भी विभागों को कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिससे सफाई व्यवस्था बहतर हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मंत्री सतपाल महाराज ने एम्स पहुंच कर जानी शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम की कुशलक्षेम
Next post हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड बेटे सहित गिरफ्तार