देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेशन दून सिटीजन्स कॉउन्सिल व श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अमरीक हॉल रेस कोर्स देहरादून मे रक्तदान शिविर का आयोजन, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल कि टीम के साथ किया गया। शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया। हरेला के शुभ अवसर पर 100 पौधे वितरित किये गए जो प्रथम श्वास फाउंडेशन कि बहुत ही कर्मठ सदस्य सिंधु गुप्ता के सहयोग से दिए गए। इस अवसर पर डॉ मान के द्वारा अनामिका जिंदल के द्वारा किये गए कार्य जैसे मटका वितरन एवं गो चारा वितरण की प्रशंशा की गयी।
इस पुनीत कार्य में शहर के मान्य और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से इस शिविर की शोभा बढ़ाई, जिसमें दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ डीएस मान, विधायक सविता कपूर, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, आचार्य सुभाष जोशी, ब्रिगेडियर के. जी. बहल, जेसल जी, पार्षद मोंटी जी, जोगेंद्र पुंडीर, रविंद्र आनंद, अशोक वर्मा, राजकुमार, संजय गर्ग शशिकांत सिंघल, प्रदीप गर्ग, गणेश बाबू,पंकज जोशी,सीमा जैन,संगीता जैन, निमिषा जैन,तरना सिंगल, बबीता गुप्ता,इंदु शर्मा,सुमन पांडे,सुमन जैन,मंजू हरनाल नैंसी धामी, उषा ना गर,गीता कपूर,नवीन गुप्ता,विक्की गोयल,श्री हरीश मित्तल, सुनील अग्रवाल,विक्रम, डॉ नवीन सिंघल, डी. सी. बंसल, अंकुर,दीपक गर्ग,दीपक जेटी, डॉ मुकुल शर्मा,डॉ मयंक जैन,कटारिया, निशा, रोहित, हरी भाई, बाले, मोना कौल, भक्ति कपूर, बलबीर सिंह, शशि कांत सिंघल आदि उपस्थित रहे। प्रिया गुलाटी ने इस पूरे शिविर के आयोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
दून में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Read Time:2 Minute, 51 Second