Read Time:1 Minute, 16 Second
कोटदृर जिले में मावा और मिलावटी सामान को लेकर चेकिंग अभियान तेजP कर दिया गया है. इन दिनों राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी सामान को लेकर दुकानों में चेकिंग अभियान में जुटा है. चेकिंग के दौरान दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें सैंपल के लिए भेजा जा रहा हैं.होली त्योहार को देखते हुए एसडीएम सतपुली संदीप कुमार की अगुवाई में कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न कस्बों में छापेमारी की गई. इसमें राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक दर्जन होटलों में मावा और अन्य सामानों की जांच कर सैंपल लिये. एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि टीम ने जखेटी, पैडुल, पाटीसैंण, बौंसाल, गुमखाल, जयहरीखाल कस्बों की एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की.
0
0