Advertisement Section

महिला उत्पीड़न को लेकर कांग्रेसियों का सीएम आवास कूच, पुलिस से तीखी नोकझोंक, कई नेता हिरासत में 

Read Time:5 Minute, 0 Second
देहरादून, 21 सितम्बर। उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के आरोप को लेकर शनिवार 21 सितंबर को कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे.
शनिवार को उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेस की रैली राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन से होते हुए दिलाराम चौक और फिर हाथी बड़कला पहुंची.
हाथी बड़कला पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका
हाथी बड़कला में पहले ही से ही मौजूद पुलिस ने कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क पर ही बैठ गई और प्रदेश में अपराध बढ़ने का आरोप लगाकर विरोध में नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया. नुक्कड़ नाटक के समाप्त होने के बाद कांग्रेस की महिलाएं बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगीं.
पुलिस से हुई कांग्रेसियों की नोकझोंक
पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच रहीं कांग्रेस की महिला प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक रोका. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ महिलाओं के कपड़े भी फट गए थे.
कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं, मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट समेत 30 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सरकार को घेरा
प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहा है. अंकिता भंडारी को अभीतक न्याय नहीं मिला है.
अंकिता हत्याकांड में तथाकथित वीआईपी को बचाने का आरोप
हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता हत्याकांड में तथाकथित वीआईपी को सरकार बचा रही है. इसके बाद अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जिले में आईएसबीटी के अंदर भी बेटियों के साथ अत्याचार हुआ. यह लड़ाई महिला कांग्रेस की ही नहीं, बल्कि यह उन महिलाओं की लड़ाई भी है, जो बीजेपी के नेताओं के उत्पीड़न का शिकार हुई हैं.
करण माहरा ने भी सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, उत्पीड़न और अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम साबित हुई है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बेटे की आस में था, पत्नी ने चौथी बेटी को दिया जन्म, पिता ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला
Next post पवनदीप राजन के गाने पर देर रात तक थिरके दर्शक, युवाओं को डेडिकेशन के साथ काम करने का दिया संदेश