Advertisement Section

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 26 नए संक्रमित।

Read Time:2 Minute, 21 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 143 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.40% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 930,33 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.02% है. वहीं, इस साल अबतक 275 मरीजों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 15 कोरोना केस मिले हैं. तो वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 2-2 कोरोना केस मिले हैं. टिहरी में 4 और रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चमोली जनपद में 1-1 कोरोना केस मिले हैं. पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जनपद में कोरोना फ्री हो गए हैं.उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 14,765 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,46,061 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,10,455 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,22,585 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,65,130 पहली डोज और 1,93,110 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म की काफी संभावनाओं, उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह।
Next post केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की मंगलवार को मौत, धाम की यात्रा पर आए अब तक 82 यात्रियों की मौत हो चुकी है।