श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 15 कोरोना केस मिले हैं. तो वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 2-2 कोरोना केस मिले हैं. टिहरी में 4 और रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चमोली जनपद में 1-1 कोरोना केस मिले हैं. पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जनपद में कोरोना फ्री हो गए हैं.उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 14,765 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,46,061 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,10,455 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,22,585 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,65,130 पहली डोज और 1,93,110 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.।