Advertisement Section

ड्रग तस्कर को लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार किया

Read Time:2 Minute, 31 Second

रुद्रपुर। उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा ड्रग्सदृफ्री देवभूमि अभियान के तहत कुमाऊं की एएनटीएफ यूनिट ने अंतराज्यीय ड्रग तस्कर को लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई पिथौरागढ़ के थाना मुनस्यारी की गई। गिरफ्तार अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर के कब्जे से करीब 1 किलो 616 ग्राम अवैध चरस बरामद की। गिरफ्तार तस्कर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा। सीओ सुमित पांडे के मुताबिक पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह यह चरस अपने गांव में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा। एएनटीएफ की ओर से तस्कर उत्तम सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी साईपोलो मुनस्यारी के खिलाफ थाना मुनस्यारी में एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजाकृत कराया गया। सीओ ने बताया कि एएनटीएफ यूनिट अब तक भारी मात्रा में चरस, स्मैक, अफीम बरामद तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
एएनटीएफ कुमायूँ युनिट में,निरीक्षक पावन स्वरूप,एसआई विपिन चंद्र जोशी,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,वीरेंद्र सिंह चैहान,जितेंद्र कुमार के अलावा जिला पिथौरागढ़ पुलिस से एसआई भुवन चंद्र मासीवाल,एस शआई हेमचंद तिवारी,हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्याल,आनंद खनका,गोविंद सिंह,सोनू कार्की,प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राजस्व संग्रह में वृद्धि हेतु सभी विभाग अपने-अपने स्तर से अभिनव पहल करना सुनिश्चित करें।
Next post पुलिस की साइबरध्एसओजी की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये