Advertisement Section

दून मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी, जल्द तैनात होंगे 300 नर्सिंग ऑफिसर, जानिये कब मिलेगी नियुक्ति

Read Time:3 Minute, 57 Second

देहरादून, 15 मार्च। उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दे रही है. जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. इसी क्रम में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में तमाम चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर दिया गया है. जिससे दून अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा सुविधाओं का शुभारम्भ किया.

दून मेडिकल चिकित्सालय में जीन चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है उसमें लेजर सर्जरी, नेक्स्ट जनरेशन ई-हॉस्पिटल, ओपीडी हेल्प डेस्क, कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड लेवल-2, ब्लड सेम्पलिंग और रिपोर्टिंग काउंटर की सुविधा शामिल है. इसके अलावा ओपीडी भवन के तीसरी मंजिल पर मेडिसिन, रेस्पेटरी मेडिसिन, नेत्र विभाग और दन्त विभाग के लिये अलग से ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर का शुभारम्भ किया गया. जिससे तीसरी मंजिल पर आने वाले मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिये ग्राउंड फ्लोर पर न जाना पड़े.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा दून अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये लगातार सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है. इसके अलावा अस्पताल के वार्डों और परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. सफाई कर्मियों एवं अन्य फोर्थ क्लास स्टॉफ के लिये ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू करने को कहा गया है. सभी वार्डों में भर्ती मरीजों के बेडशीट को हर दिन बदलने के निर्देश दिये गये हैं. जिसमें प्रत्येक दिन के लिये अलग-अलग रंग की बेडशीट निर्धारित रहेगी.

उन्होंने कहा दून अस्पताल के 50 वार्ड ब्वॉयज को एम्स ऋषिकेश में एमटीएस का प्रशिक्षण दिया जायेगा. निर्माणाधीन नये भवन में जल्द ही स्टॉफ कैंटीन भी शुरू की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दून मेडिकल कॉलेज में दो नये विभाग न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोलॉजी बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग में जल्द ही एक और फैकल्टी तैनात की जायेगी. राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से करीब 1314 नर्सिंग अधिकारियों का चयन कर लिया है. जिसमें से 300 नर्सिंग अधिकारियों को दून मेडिकल कॉलेज में तैनात किया जाएगा. इन सभी नर्सिंग अधिकारियों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति दे दी जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग ने पकड़ा जोर, महाराष्ट्र औरंगजेब को लेकर सुलग उठी सियासत
Next post प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए धामी को सौंपा इस्तीफा