Advertisement Section
Header AD Image

झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

Read Time:3 Minute, 3 Second
ऋषिकेश, 19 जनवरी। आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाली कृष्णा नगर कॉलोनी में झाड़ियों से एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में संदिग्ध शव मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल देहरादून से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है.
अर्धनग्न अवस्था में महिला का मिला शव
प्रत्यक्षदर्शी सुमन शर्मा ने बताया कि एक लड़का जो लकड़ी काटने के लिए गया था. उसने महिला के शव को देखा, जिसके बाद उसने मुझे इस संबंध में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मैंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है और शव कई दिन पुराना है.
अभी तक शव की नहीं हुई पहचान
ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि रविवार सुबह आईडीपीएल फैक्ट्री के समीप लगभग 45 वर्षीय एक महिला का शव मिलने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी कविंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि मामले को हत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है.
अपनी बेटी से मिलने आई थी मृतका
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 54 वर्षीय आशा देवी निवासी खदरी श्यामपुर के रूप में हुई है. मृतक महिला मूल रूप से नेपाल निवासी थी. वो 22 दिसंबर को देहरादून रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती बेटी से मिलने गई थी. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. महिला जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई, इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीएम धामी ने कुमाऊं में की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो, कांग्रेस पर किए कई जुबानी हमले 
Next post चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 का आगाज 21 जनवरी से सर्वोदय स्टेडियन बगरा यमकेश्वर में