देहरादून: आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मौके पर प्रदेशभर के ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर आम लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) वितरित की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत माजरा वार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी वितरित कर किया।
माजरा वार्ड में आयोजित आयुष्मान सभा का शुभारम्भ करते हुये डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिकों को आयुष्मान योजना का सुरक्षा कवच प्रदान कराना है। जिसके लिये पांच वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जबकि शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से जनपद देहरादून में आयोजित आयुष्मान भव अभियान के तहत किये गये कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने से लेकर स्वैच्छिक रक्तदान व अंगदान में भी अन्य जनपदों की अपेक्ष अव्वल रहा है इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों, आशाओं एवं जनपद वासियों की जमकर सराहना की। डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य रेखीय विभागों पंचायतीराज, शहरी विकास, महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण व स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, आंगनवाडी केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया। जहां पर चिकित्सकों के साथ ही सीएचओ एवं एनएएम के द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सिकल सेल अनीमिया सहित विभिन्न गैर संचारी रोगों की जांच के साथ ही नियमित टीकाकरण एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया गया। आयुष्मान सभाओं में मौजूद जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय लोगों को उनके आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी वितरित की गई।
देहरादून माजरा में आयोजित आयुष्मान सभा में सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चलाये गये अभियान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश है कि देहरादून जनपद से प्रथम आयुष्मान ग्राम व आयुष्मान शहरी वार्ड बने जिसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप, आकांश एवं चित्रांश फैडरेशन के प्रतिनिधि, डॉ. निधि रावत, डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ. प्रताप रावत, राकेश बिष्ट, लक्ष्मण रावत, अर्चना उनियाल, नीतू वालिया दिनेश पाण्डेय सहित जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश में वृहद स्तर पर हुआ आयुष्मान सभाओं का आयोजन
देहरादूनः आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आज प्रदेशभर में आयुष्मान सभाओं का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित जनमानस को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके साथ ही मौके पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी वितरित की गई। आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आज पूरे प्रदेश में 7829 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 7116 व शहरी वार्डों में 313 सभाएं शामिल हैं। जबकि सर्वाधिक 1143 सभाएं जनपद अल्मोड़ा में आयोजित की गई। इसी प्रकार टिहरी में 1014, पौड़ी गढ़वाल 876, नैनीताल 785, ऊधमसिंह नगर 734, चमोली 624, उत्तरकाशी 623, पिथौरागढ़ 570, बागेश्वर 451, चम्पावत 359, रूद्रप्रयाग 319, देहरादून 202 एवं हरिद्वार में 129 सभाओं का आयोजन किया गया।