नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। बढ़िया पद पर सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) में ढेरों वैकेंसी निकली हैं। यहां मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) टेक्निकल/जनरल,अकाउंटेंट, सुपरिटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आईबीपीएस द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 12 जनवरी 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स:- सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है। जिसमें नौकरी लेने का यह बेमिसाल मौका है। किस पद के लिए यहां कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
मैनेजमेंट ट्रेनी MT (जनरल) 40, मैनेजमेंट ट्रेनी MT (टेक्निकल) 13, अकाउंटेंट 09, सुपरिटेंडेंट (जनरल) 22, सुपरिटेंडेंट जनरल- SRD (NE) 02, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 81, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट SRD (NE) 10, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (SRD) (UT of Ladakh) 02, कुल 179
योग्यता:- सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) में मैनेजमेंट ट्रेनी समेत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पर्सनल मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स/इंडस्ट्रियल रिलेशन/मार्केटिंग मैनेजमेंट/सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए/मास्टर्स डिग्री/ कॉमर्स में बैचलर डिग्री/सीए/कोस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट/जियोलॉजी,केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री आदि में बेचलर डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://www.cwceportal.com/careers
आयुसीमा- सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए ऊपरी आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयुसीमा की गणना 12 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
सैलरी- सीडब्ल्यूसी की इस भर्ती चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 29000-180000/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- इस भर्ती में आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडबल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1350 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में सब्मिट करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। सभी वर्गों की महिलाओं के लिए भी 500 रुपये एप्लिकेशन फीस है।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।