Advertisement Section

मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली के 13 साल के छात्र की मौत

Read Time:4 Minute, 6 Second

मसूरी, 17 मार्च। मसूरी के मसूरी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल वाइन-बर्ग एलन स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने का अभ्यास कर रहे 7वीं क्लास में पढ़ रहे 13 वर्षीय छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल प्रशासन छात्र को अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली का रहने वाला था छात्र
सीनियर सब इंस्पेक्टर केके सिंह सक्षम सहरावत पुत्र उपेंद्र सहरावत निवासी सैनिक फार्म, वेस्टर्न ऐवन्यू 193 बी, लेन-13, दिल्ली का रहने वाला था। सोमवार सुबह स्कूल के स्विमिंग पूल में वह प्रैक्टिस में हिस्सा लेने गया था। इस दौरान वह डूब गया। सोमवार सुबह स्वीमिंग पूल में डूबे के कारण स्कूल के कर्मचारी उसे बेहोशी की हालत में निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने छात्र की मृत्यु के संबंध में स्कूल स्टाफ व छात्रों से पूछताछ की।

दोस्तों के साथ स्वीमिंग कर रहा था छात्र
पुलिस का कहना है कि सुबह सक्षम स्वीमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ अभ्यास कर रहा था। स्वीमिंग करते-करते वह तालाब में रह गया। काफी देर बाद जब छात्र ने कोई हरकत नहीं की, तो दोस्तों और स्कूल स्टाफ ने उसे पूल से बाहर निकाला। अचेतावस्था में ही स्कूल के हेड मास्टर उसे मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, तो उसमें सक्षम अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग करता दिख हा है। स्वीमिंग के दौरान वह पूल से बाहर नहीं आया, जबकि बताते हैं कि वह तैराक था।

सूचना पर उसके परिजन भी मसूरी पहुंच गए। इससे पहले दून से सक्षम के लोकल गार्जियन के पहुंचने पर शव के पंचनामे की कार्रवाई की गई। पंचनामा की कार्रवाई कर शव को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

सोमवार 17 मार्च को मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में सुबह करीब 5:45 बजे 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ प्रैक्टिस के लिए उतरा था. स्विमिंग के बाद उसके दोस्त तो बाहर आ गए लेकिन वह स्विमिंग पूल में रह गया. कुछ देर तक जब छात्र ने कोई नहीं हरकत नहीं की तो अन्य साथियों और शिक्षकों ने छात्र को स्विमिंग पूल से अचेत अवस्था में बाहर निकाला. जिसके बाद स्कूल प्रशासन छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया.
किशन कुमार, एसएसआई, मसूरी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पहाड़ और मैदान के पक्ष में नारे लगे, देहरादून जाम का आह्वान
Next post देवेंद्र चमोली को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अवॉर्ड, तैयार की पहली दस हजार प्रश्नोत्तरी रामायण