Advertisement Section

गले में फंदा, आंख में आंसू…मौत से पहले TCS मैनेजर के आखिरी शब्द, पत्नी ने कर दिया तबाह

Read Time:4 Minute, 47 Second

मथुरा, 28 फरवरी। आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘प्लीज मर्दों की सोचो, बेचारे बहुत अकेले हैं…’। इसके बाद फंदे पर लटक कर जान दे दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

6.57 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द
डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने मरने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। गले में फंदा और आंख में आंसुओं के सैलाब के साथ मानव ने पत्नी से मिला वो दर्द बयां किया, जो वे शादी के बाद से झेलते आ रहे थे। मानव ने सबसे पहले द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। रोते हुए कहा कि कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है, नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।

पत्नी के चरित्र पर भी की टिप्पणी
भावुक हुए मानव ने कहा कि ‘मैं अपना बता देता हूं…सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।

जनवरी में भी की थी सुसाइड की कोशिश
उन्होंने बताया कि मानव ने जनवरी 2025 में भी सुसाइड करने की कोशिश की थी. मेरे माता-पिता मुंबई गए और दोनों को समझाया. यह आपसी सहमति से तय हुआ कि मानव-निकिता तलाक के लिए अर्जी देंगे. उसने (मानव) निकिता के अफेयर्स की वजह से आत्महत्या नहीं की, उसे एहसास कराया गया कि तलाक आसान नहीं है. सभी कानून महिलाओं के पक्ष में हैं. उसे धमकाया गया. मानव और निकिता 23 फरवरी को मुंबई से आगरा लौटे. उन्हें अगली सुबह तलाक के लिए वकील से मिलना था, लेकिन निकिता उसे अपने माता-पिता के घर ले गई. उसे धमकाया गया. यह समझाया गया कि तलाक आसान नहीं होगा.

पिछले साल ही हुई थी शादी
एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. शादी के बाद बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई थी. कुछ दिन तक सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी. परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी. 23 फरवरी को बहू-बेटे मुंबई से आगरा घर आए थे. उसी दिन मानव अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था. वहां मानव को ससुराल वालों ने धमका दिया. अगले दिन 24 फरवरी सुबह 5 बजे बेटे ने घर में फांसी लगा ली.

मां-बाप को बिल्कुल टच नहीं करना
वीडियो के अंत में मानव ने कहा कि ‘चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर…तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।

वीडियो में कहा, मर्दों की भी कोई सोचो प्लीज
मानव ने सुसाइड करने से पहले 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया। उसमें वह कह रहे हैं कि मर्दों की भी सोचो, प्लीज, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले होते हैं, पापा मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा, मेरी सुसाइड के बारे मेरे घरवालों को परेशान ना करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post IDBI बैंक में 650 पदों पर भर्ती, लाखों का सैलरी पैकेज, नोटिफिकेशन जारी
Next post उत्तराखंड में 276 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, 11 मार्च से शुरू होंगे आवेदन