Advertisement Section

गोल्डन कार्ड की खामियां दूर न करने पर पेंशनरों ने आंदोलन के लिए भरी हुंकार

Read Time:4 Minute, 28 Second

उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार पेन्शनरों को शीघ्र ओ.पी.डी. कैशलेश व दवाई निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा कर शासनादेश निर्गत करे। महासचिव गिरीश्चंद्र भट्ट, ने कहा कि सरकर व विभाग की ओर से गोल्डन कार्ड की खामियों पर उचित कार्रवाही नहीं की गयी तो संगठन अति शीघ्र यमुना कॉलोनी देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास पर धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा। संरक्षक आर.एस. परिहार ने कहा कि सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्य मंत्री को कई  बार ज्ञापन प्रेषित कर चुका है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है इससे प्रदेश के पेंशनरों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र गोल्डन कार्ड की मांगे पूरी न होने पर समस्त शाखाओं के पेंशनरों ने धरना-प्रदर्शन के लिये हुंकार भरी है क्योंकि कई  बार की वार्ता के बाद  पेन्शनरों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाइँ,प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार,प्रदेश मंत्री आर.एस. विरोरिया एवं प्रदेश कार्य  कारिणी सदस्य हृदय राम सेमवाल, डोईवाला के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली,मंत्री सोहन सिंह नेगी, ऋषिकेश के अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल,सचिव यू .एस.महर, ऋषिकेश ग्रामीण केअध्यक्ष कान्ता प्रसाद जोशी,सचिव सब्बल सिंह राणा, मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष शूरबीरसिंह चैहान, सचिव वीरेन्द्र पोखरियाल ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शीला रतूडी, राधा रानी बिष्ट, भारती, विजेन्द्र सिह रावत,भोला सिंह बिष्ट,चतर सिंह मनवाल, जितेन्द्र राठौर, तेजपाल मनवाल, कन्हैया लाल सेमवाल,राजेन्द्र शंखधर,सुख राम सैनी,लक्ष्मण सिंह  नेगी,भगवती प्रसाद उनियाल,दिगंबरप्रसाद वेदवाल, श्रीओम शर्मा,गोपाल दत्त खंडूडी,देवेन्द्र दत्त जोशी,धीरेन्द्र कृषाली,प्रेमबहादुर थापा, कृष्ण कुमार वर्मा ,ओम प्रकाश थपलियाल,अब्बल सिंह चैहान, अरविंद तोमर,बलवीर पंवार,गोरा सिंहपोखरियाल,सुन्दर लाल बिजल्वाण,जी.सी. ध्यानी, खुशी राम कुकरेती,केशर सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नवनियुक्त एसएसपी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक, अपनी प्राथमिकताओं से कराया अवगत
Next post राज्यपाल से सिक्किम के राज्यपाल ने की भेंट