Advertisement Section

पुलिस से मिले अपनत्व को देख बुजुर्गों ने प्यार से फेरा सर पर हाथ

Read Time:2 Minute, 21 Second

देहरादून। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों, जिनके परिजन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते हं से समय-समय पर मुलाकात कर उनके कुशलता पूछने तथा उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र 04 टीमें गठित कर ऐसे 16 सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजनध्बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल एवम उनकी आवश्यकताओं की अन्य सामग्री वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली गईं। इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी दवाइयां खत्म होने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर, संबंधित चैकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये। सभी सीनियर सिटीजन बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास के प्रपत्रों का आवंटन किया गया।
Next post लायंस क्लब यमुना वैली ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन