Advertisement Section

उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों, स्कूलों और हास्टल में लगेंगे सोलर पैनल, CS ने जारी किए निर्देश

Read Time:3 Minute, 57 Second

देहरादून, 17 दिसम्बर। प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा केंद्रों, अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में अनिवार्य रूप से सोलर रूफटाप पैनल लगेंगे। साथ ही समस्त सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों में भी ये पैनल जगाए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं शिक्षा महानिदेशक को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मातृत्व मृत्यु आडिट करने के बाद पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समयबद्धता से कार्य न होने की दशा में योजनाओं की लागत बढ़ती है। ऐसे में व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

उत्तरकाशी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। साथ ही इस योजना के अंतर्गत नदी सुरक्षा कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हरिद्वार जिले में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक और खानपुर में 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय भवन एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्यों को सैद्धांतिक व वित्तीय अनुमोदन दिया।

बागेश्वर में नवोदय विद्यालय भवन व छात्रावास निर्माण को स्वीकृति
बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, बागेश्वर के भवन और छात्रावास निर्माण कार्य को भी स्वीकृति मिली है। मुख्य सचिव ने चंपावत के जिला चिकित्सालय के अंतर्गत भूतल पर पार्किंग निर्माण के साथ प्रथम तल व द्वितीय तल पर डायग्नोस्टिक विंग और आपरेशन थियेटर के निर्माण को सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी।

उन्होंने बताया कि चंपावत जिले में चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ती मांग के दृष्टिगत पृथक पार्किंग एवं प्रशासनिक विंग के निर्माण से मुख्य भवन में लगभग छह कक्ष खाली हो जाएंगे। इन्हें चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा। चिकित्सालय को और अधिक सुविधायुक्त बनाया जा सकेगा।

मरीजों व तीमारदारों को कार पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी। वर्तमान पार्किंग का उपयोग विभागीय वाहन एवं एंबुलेंस की पार्किंग में किया जा सकेगा। बैठक में स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post संविधान पर चर्चा के बीच पुरी शंकराचार्य का बड़ा बयान, बोेले मजबूरी की स्थिति में मोदी हिंदू राष्ट्र की घोषणा नहीं कर सकते
Next post घास-पानी लेने जंगल गयी महिला को बाघ ने मार डाला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम