Advertisement Section

मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा विजय वात्सल्य की संदिग्ध मौत का मामलासांसद तीरथ सिंह रावत से भी मिलकर उठाई न्याय दिलाने की मांग

Read Time:3 Minute, 17 Second

देहरादून। अमेरिका निवासी एनआरआई विजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब सीधे मुख्यमंत्री के दरबार में जा पहुंचा है। विजय के वृद्ध पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य जहां राज्य के पुलिस महानिदेशक की निराशाजनक कार्यप्रणाली को लेकर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत को भी मामले से अवगत करा कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री को मामले से संबंधित प्रेषित किए गए पत्र में प्रमोद कुमार वात्सल्य ने सीएम को अवगत कराते हुए कहा है कि वर्ष 2011 में ही उनका पुत्र अमेरिका निवासी विजय कुमार वात्सल्य अमेरिका से उत्तराखंड आ गया था, यहां पर विजय ने काफी संपत्ति भूमि खरीदी। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में प्रमोद वात्सल्य ने कहा है कि ऋषिकेश में भी एक फ्लैट विजय द्वारा पिता प्रमोद वात्सल्य के माध्यम से विक्रय किया गया।
वृद्ध पिता प्रमोद ने कहा कि उनकी पुत्रवधू ने अपने तथाकथित भतीजे व रिश्तेदारों के साथ मिलकर विजय की करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़पने की नियत से विजय की हत्या करने का षड्यंत्र रचा लिया था। पत्र में कहा गया है कि 25 दिसंबर 2022 से पूर्व करीब 5-6 करोड़ रुपए की संपत्ति भूमि को विजय द्वारा विक्रय किया गया था। आरोप लगाया कि संपत्ति हड़पने की नियत से पुत्रवधू ने अपने रिश्तेदारों तथा तथाकथित भतीजे आदित्य से मिलकर करीब 4 करोड़ की नकद धनराशि षड़îंत्र के तहत ही हड़प कर ली। मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि पुत्रवधू ने अपने तथाकथित भतीजे एवं अन्य कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर विजय की हत्या करने से पूर्व उसे निरंतर रात्रि के समय दूध में मिलाकर धीमा जहर दिया जाता रहा। आरोप लगाया है कि गत वर्ष 25 दिसंबर 2022 को मेरे बेटे विजय को बिजली के करंट लगाए गए और उसको मौत के घाट उतार हत्या कर दी गई तथा मामले को दुर्घटना करार देते हुए विजय की हत्या किए जाने के आनन-फानन में सबूत अथवा प्रणाम मिटाने के उद्देश्य से आनन-फानन में जला दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिला कर्मचारियों के लिए माहवारी अवकाश की शुरुआत की
Next post कांग्रेस सेवादल ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन