Advertisement Section

योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत बिगड़ी, जौलीग्रांट पहुंचे यूपी सीएम, मुलाकात कर पूछी कुशलक्षेम

Read Time:2 Minute, 58 Second

देहरादून, 13 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आज यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. यूपी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी माताजी का हाल-चाल जानने हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट दोपहर 1 बजे पहुंचे. आधे घंटे तक अपनी माताजी से मिलकर और डॉक्टर और परिजनों से बातचीत करके वापस लखनऊ लौट गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा. हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया.

सीएम योगी की मां की देखरेख कर रहे डॉक्टर ने कहा अभी उनकी माता जी एकदम ठीक हैं. उनकी आंख में कुछ दिक्कत है. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया उनकी माताजी की आयु लगभग 85 साल है. जिसके चलते उन्हें कई और दिक्कतें हो सकती हैं. उन सभी दिक्कतों का परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टर ने कहा दो-तीन दिन में उनकी माताजी का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

85 वर्षीय हैं सीएम योगी की मां
बता दें कि सीएम योगी की मां 85 वर्षीय हैं. इससे पहले जून 2024 में भी सावित्री देवी (सीएम योगी की मां) की तबीयत खराब हुई थी. जिससे उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. उस वक्त भी सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक में पंचूर गांव में पैतृक घर है. वहीं सीएम योगी की मां सावित्री देवी पंचूर गांव में ही रहती है, बीते दिन अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दून की 13 वर्षीय अदिति को मिलेगी संस्कृति मंत्रालय की छात्रवृति, उत्तराखंड से बनी पहली छात्रा
Next post मां का नाम सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी, स्टूडेंट का फॉर्म देखकर हैरान हुए लोग