दिल्ली, 4 फरवरी। इंडियन ऑयल में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नई भर्ती आ गई है। जी हां, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड नई (IOCL) ने जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं। आईओसीएल की इस भर्ती के लिए आईबीपीएस द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2025 है।
वैकेंसी डिटेल्स- इंडियन ऑयल में यह वैकेंसी मार्केटिंग डिवीजन में नॉन एग्जीक्यूटिव पर्सनल के लिए हैं। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं। जूनियर ऑपरेटर/ग्रेड I 215, जूनियर अटेंडेट 23, जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड III 08
योग्यता- इंडियन ऑयल जूनियर ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट), इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिस्ट/फिटर/मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन सिस्टम/वायरमैन/मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ईएसएम। अभ्यर्थियों के पास 1 साल का अनुभव होना भी जरूरी है, वहीं जूनियर अंटेंडेट के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड III के लिए बैचलर डिग्री मांगी गई है। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/117911010.cms
आयुसीमा- इंडियन ऑयल की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
सैलरी- जूनियर ऑपरेटर और जूनियर अटेंडेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 23,000-78,000/- रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं जूनियर बिजनेस असिस्टेंट का प्रति माह वेतन 25,000-1,05,000/- रुपये तक होगा।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
परीक्षा तिथि- मार्च/अप्रैल 2025
इंडियन ऑयल की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।