Advertisement Section
Header AD Image

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 126 चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Read Time:2 Minute, 37 Second

देहरादून, 27 फरवरी। उत्तराखंड में 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के लिए 27 फरवरी 2025 का दिन बड़ा रहा. सरकार ने नियुक्ति पत्र देकर सभी को अपने-अपने क्षेत्र में राज्य की सेवा के लिए मौका दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर सभी 126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को बुलाकर न केवल नियुक्ति पत्र दिए. बल्कि उनके अनुभव और चुनौतियों को लेकर भी बातचीत की.

पत्र देने के बाद सीएम धामी ने सभी से कहा, अभ्यर्थी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे. राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है. गांवों के विकास में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.

उन्होंने कहा कि जब मेहनती और ईमानदार व्यक्ति अपनी लगन और मेहनत के दम पर कोई पद प्राप्त करता है, तो वह आम लोगों की पीड़ा और समस्याओं को समझकर ईमानदारी से अपना काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से शहरों के साथ गांवों के विकास पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है. राज्य में सख्त भू-कानून के लिए विधानसभा में विधेयक पारित हो चुका है.

वहीं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सभी नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों में कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा रहा है. आगामी दो वर्षों में सभी पंचायतों में कंप्यूटर स्थापित किए जाएंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग, नॉन टीचिंग की वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी गवर्नमेंट जॉब!
Next post ‘सब कुछ बर्बाद हो गया…’, शर्मनाक हार के बाद गम में डूबे पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान