नई दिल्ली, 8 फरवरी। रोजगार मेले की अगली डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट आ गया है। रक्षा मंत्रालय के द्वारा 14 फरवरी को रोजगार मेला (Job Fair) आयोजित किया जा रहा है। जो भूतपूर्व सैनिक लंबे समय से जॉब ढूंढ रहे हैं, वो इस जॉब फेयर में शामिल होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dgrindia.gov.in पर शुरू हो गई है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करके अभी से अपनी स्टॉल बुक कर सकते हैं।
पुनर्वास महानिदेशालय (Directorate General of Resettlement) का यह जॉब फेयर पूर्व सैनिकों के लिए है, जो 14 फरवरी को भुवनेश्वर में लगेगा। भूतपूर्व सैनिक इस नौकरी के मेले में बिल्कुल निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। इस जॉब फेयर में शीर्ष पीएसयू/निजी नियोक्ताओं के द्वारा भाग लिया जाएगा। जो भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी के लिए चयनित करेंगे। पद के अनुसार कंपनी के द्वारा सैलरी भी ऑफर की जाएगी। जॉब फेयर में सेलेक्शन की प्रकिया पूरी तरह से साक्षात्कार के आधार पर होगी। ऐसे में भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का यह बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।
टाइमिंग– यह रोजगार मेला भुवनेश्वर में सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा। 7-10 बजे तक मेले स्थल पर पंजीकरण की प्रक्रिया चालू रहेगी। जिसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगा। इस रोजगार मेले का आयोजन स्थल “फुलबॉल ग्राउंड 120 इन्फ बटालियन (टीए) बिहार, पुलिस आयुक्तालय के सामने, बिद्युत मार्ग, भुवनेश्वर” है। जिसमें भूतपूर्व सैनिक बिल्कुल निशुल्क भाग ले सकेंगे।
इस मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पूर्व सैनिक पहचान पत्र, फोटोग्राफ सहित नवीनतम सीवी/बायोडाटा की पांच प्रतियां और वैलिड आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। मेले से संबंधित अतिरिक्त प्रश्नों या सहायता के लिए उम्मीदवार संयुक्त निदेशक स्वरोजगार,पुनर्वास महानिदेशालय, नई दिल्ली या पुनर्वास निदेशालय क्षेत्र, पूर्व कोलकाता से संपर्क कर सकते हैं।