Advertisement Section

देहरादून में सरकारी कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारंटी का वादा किया

Read Time:3 Minute, 25 Second

देहरादून, 23 मार्च। बीजेपी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने का प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है. देहरादून में सरकार की तरफ से कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणाएं भी की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उपनल व संविदा कर्मचारियों को सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाएगी.

इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ के काम दिए जाएगा. साथ ही नौजवान और स्नातक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा व रोजगार कौशल के लिए आर्थिक सहायता के साथ के लिए मंच प्रदान किया जाएगा. इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी.

38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन सरकार की बड़ी उपलब्धि
साथ ही सीएम धामी ने अपनी तीन साल के सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा. उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल ऐसे कई ऐतिहासिक आयोजनों का साक्षी बना है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. उत्तराखण्ड में जी-20 की बैठक हुई, 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन हुआ. उनकी देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं.

इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों से जहां एक ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है, वहीं प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से अधिक नई नीतियां बनाकर उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर कई नई योजनाएं लागू की हैं.

इसका परिणाम है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड की प्रगति साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर प्रदान करना, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः प्रारंभ करना, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचों की निःशुल्क सुविधाओं का खास तौर पर जिक्र किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्पाइसजेट ढाई साल बाद फिर से 30 मार्च से चार शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बंगलूरू के लिए शुरू करेगी उड़ान
Next post मसूरी में धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम से जनता रही नदारद