नई दिल्ली, 13 जनवरी। ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी (ONGC) ने नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमें जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट और AEE पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए 10 जनवरी 2025 से फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। ओएनजीसी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आईटीबीपी के द्वारा पूरी की जा रही है।
ऐसे में अभ्यर्थी ibpsonline.ibps.in पर लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवदेन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख 8 फरवरी है। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 10 जनवरी से 24 जनवरी तक ही किया जा सकेगा।
वैकेंसी डिटेल्स- ओएनजीसी ने जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिसिस्ट और एईई के विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए रिक्तियां निकाली गई है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
जियोलॉजिस्ट 5, जियोफिजिसिस्ट (सतह) 3, जियोफिजिसिस्ट (वेल्स) 2, एईई (प्रोडक्शन मैकेनिकल) 11, एईई (उत्पादन पेट्रोलियम) 19, एईई (प्रोडक्शन केमिकल) 23, एईई (ड्रिलिंग मैकेनिकल) 23, एईई (ड्रिलिंग पेट्रोलियम) 6, एईई (मैकेनिकल) 6, एईई (इलेक्ट्रिकल) 10
ओएनजीसी की इस भर्ती में जियोलॉजिस्ट और जियोफिजिसिस्ट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत के साथ पास होनी चाहिए। या संबंधित विषय में एमएससी या एमटेक आदि की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इंजीनियरिंग पद एईई के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूतनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ होनी चाहिए। पदानुसार विस्तार से योग्यता उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। डाउनलोड करें-https://ongcindia.com/documents/77751/2660534/DetailedAdvertisment_2.pdf?t=1736482424776
फॉर्म लिंक https://ibpsonline.ibps.in/ongcdec24/
आयुसीमा- ओएनजीसी की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र AEE के लिए 26 वर्ष और जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिसिस्ट के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है।
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000-1,80,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन शुल्क- ओएनजीसी की इस वैकेंसी में सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
सीबीटी परीक्षा तिथि- 23 फरवरी 2025 (टेंटेटिव)
लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। जिसके 85 अंक और इंटरव्यू के 15 अंक होंगे। कुल 100 अंकों में से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सीबीटी टेस्ट में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार खबर में मौजूद फॉर्म लिंक से सीधे आईबीपीएस आवेदन वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। यहां सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद साइट पर लॉगइन करने के बाद मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें। फोटो, सिग्नेचर समेत जरूरी डॉक्यूमेट्स सही साइज में अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।