Advertisement Section

सूचना विभाग में आशीष त्रिपाठी ने अपर निदेशक व नितिन उपाध्याय ने संयुक्त निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया, सूचना कर्मियों ने दी बधाई

Read Time:5 Minute, 34 Second

देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा पदोन्नति प्राप्त होने के बाद सोमवार को अपर निदेशक पद का पदभार ग्रहण किया गया। विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा भी पदोन्नति के पश्चात संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सूचना भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को विभागीय कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी द्वारा विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीध्र समाधान करने का अनुरोध किया गया, जबकि महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा अनुरोध किया गया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाय। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि कार्मिकों के हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नही होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, संगठन मंत्री अंकित चौहान, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत आदि द्वारा भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

विभिन्न संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पी.आर.एस.आई.) देहरादून चौप्टर के पदाधिकारियों द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पी.आर.एस.आई. देहरादून चौप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, संयुक्त मंत्री राकेश डोभाल, सदस्य वैभव गोयल आदि द्वारा बधाई देते हुए पीआरएसआई के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। श्री सती ने पी.आर.एस.आई. और सूचना विभाग के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा पीआरएसआई के सामाजिक योगदान को सराहा गया। उन्होंने कहा कि पीआरएसआई के साथ राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। नेशनल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट की गई। एसोसियेशन द्वारा बधाई देते हुए पत्रकारों के हित से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सूचना विभाग पत्रकारों के कल्याण एवं उनके हित के लिए सदैव तत्पर है। सोशल मीडिया का वर्तमान समय में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। लघु पत्रकार एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वप्रिल सिन्हा, संगठन मंत्री प्रमोद बेलवाल आदि शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एनसीपी की नई राष्ट्रीय कमेटी में मिली उत्तराखंड के सौरभ आहूजा को जगह
Next post प्रदेश के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत अधिसूचित