नई दिल्ली, 31 जनवरी। बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आ गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने 1000 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर नई भर्ती निकाल दी है। जी हां, इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन भी घोषित हो गया है। जिसके बाद 30 जनवरी से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरने का लिंक एक्टिव हो गया है।
सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2025 है। इस डेट तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर क्रेडिट ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर की यह वैकेंसी JMGS I स्केल पर जनरल बैंकिंग के लिए निकाली गई हैं। कैटेगिरी वाइज रिक्तियों की डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से नीचे टेबलके जरिए चेक कर सकते हैं।
एससी 150, एसटी 75, ओबीसी 270, ईडब्ल्यूएस 100, सामान्य 405, कुल 1000.
योग्यता- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों के पास वैलिड मार्क-शीट/डिग्री सर्टिफिकेट आदि होना चाहिए। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/01-PGDBF-Notification.pdf
आयुसीमा- सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों का जन्म 30 नवंबर 1994 से पहले और 30 नवंबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।
सैलरी– इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 48480-85920 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
सेंट्रल बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के अलावा बैंक ने जोन बेस्ड ऑफिसर्स (ZBO) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें अभी भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है। Central Bank ZBO Vacancy 2025 में आवेदन की लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 तक है। इन दोनों भर्तियों से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।