नई दिल्ली, 5 मार्च। बैंक में ऑफिसर लेवल की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती का अपडेट आ गया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2025 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर शुरू हो गई है। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट निकलने के बाद फॉर्म भरने का लिंक बंद हो जाएगा।
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर की यह रिक्तियां आईटी, साइंटिस्ट,सिक्योरिटी आदि के पदों पर हैं। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
ऑफिसर क्रेडिट 250, ऑफिसर इंडस्ट्री 75, मैनेजर आईटी 5, सीनियर मैनेजर आईटी 5, मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 3, सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 2, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5, सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5, कुल 350
योग्यता- पीएनबी की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में BE/B.Tech/MCA/ME/M.Tech/CA/CFA/MBA की डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए आवश्यक अनुभव और योग्यता निर्धारित की गई है। जिसकी डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx
आयुसीमा- इस बैंक भर्ती में भाग लेने लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पद के अनुसार 38 वर्ष तक हो सकती है। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए एप्लिकेशन फीस 59 रुपये है।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट, प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पीएनबी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।