Advertisement Section

उत्तराखंड में 276 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, 11 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Read Time:3 Minute, 49 Second

देहरादून, 28 फरवरी। उत्तराखंड में नई भर्ती आ गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने सामान्य ग्रेड मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन 27 फरवरी 2025 को जारी हो गया है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2025 से शुरू होने वाली है। जिसमें अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने भी अंतिम तिथि यही है। बिना आवेदन शुल्क के फॉर्म अस्वीकार हो जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स- उत्तराखंड सरकार की यह भर्ती स्वास्थ्य विभाग के लिए है। जिसमें सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट,रेडियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक सर्जन समेत अन्य पद शामिल हैं। किस कैटेगिरी के लिए कितनी रिक्तियां हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC) 183, अनुसूचित जनजाति (ST) 6, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 4, अनारक्षित (UR) 24, कुल 276

योग्यता- उत्तराखंड मेडिकल ऑफिसर सरकारी नौकरी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एमएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस (MBBS) किया होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों के पास विदेशी मेडिकल डिग्री है। उनके पास एफएमजीई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों का उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/118620216.cms

आयुसीमा- इस भर्ती का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों का वेतन 56,100-1,77,500 (लेवल 10) प्रति माह होगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 2000 रुपये, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन मोड- केवल ऑनलाइन किए गए आवेदन ही स्वीकार होंगे।

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन मौखिक वायवा, एमबीबीएस परीक्षा, अतिरिक्त शैक्षिक अर्हता, अनुभव के आधार पर किया जाएगा। अगर आप सरकारी डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है। उत्तराखंड की इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गले में फंदा, आंख में आंसू…मौत से पहले TCS मैनेजर के आखिरी शब्द, पत्नी ने कर दिया तबाह
Next post ग्लेशियर के मलबे में दबे 55 में से 50 श्रमिकों का रेस्क्यू, 4 मजदूरों की तलाश तेज, 4 की मौतत