Advertisement Section

NTA ने जारी की आधिकारिक वेबसाइट, जल्द जारी होगी परीक्षा तिथि और शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Read Time:2 Minute, 41 Second

कोटा, 31 दिसम्बर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) की रजिस्ट्रेशन और पूरी प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार लाखों की संख्या में इच्छुक कैंडिडेट्स कर रहे हैं. इस बार नीट यूजी 2025 में 25 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स बैठ सकते हैं. सभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के लिए वेब पोर्टल शुरू कर दिया है. इस पर नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट एक्टिविटी, इंफॉर्मेशन बुलेटिन और अन्य सभी जानकारी दी जाएगी. हालांकि, इसमें अभी सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी नहीं दी गई है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि https://neet.nta.nic.in/ पर इस बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश, एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम सेंटर, एडमिट कार्ड, क्वेश्चन पेपर, रिकार्डेड रिस्पांस शीट, आंसर की और रिजल्ट भी इसी पर जारी किया जाएगा. वेबसाइट जारी होने के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी.

इसके साथ ही परीक्षा तिथि और पूरे शेड्यूल की जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साझा करेगी. इसमें परीक्षा तिथि, परिणाम, रजिस्ट्रेशन शुरू व बंद होने की जानकारी शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि 4 मई को ही परीक्षा आयोजित हो सकती है. एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिश्नर (NMC) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस करीब 15 दिन पहले जारी कर दिया गया था, जिसे अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नीट यूजी के वेब पोर्टल पर भी जारी किया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आईआईटी कानपुर में ढेरों वैकेंसी का निकला फॉर्म, 31 जनवरी तक करें आवेदन
Next post वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल सहित BKTC के तीन कार्मिक सेवानिवृत्त