डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नई भर्ती आ गई है। जी हां, हाल ही में इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in से आखिरी तारीख 08 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। खास बात यह है कि इंडिया पोस्ट की इस भर्ती में 56 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स- इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर की रिक्तियां चार-चार अलग रीजन के लिए हैं। अभ्यर्थी रीजनवाइज वैकेंसी की डिटेल्स नीचे टेबल से देख सकते हैं। सेंट्रल रीजन 1, एमएमएस, चेन्नई 15, साउदर्न रीजन 4, वेस्टर्न रीजन 5, कुल 25.
योग्यता- डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही लाइट और हेवी मोटर व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज होनी भी जरूरी है। यह भर्ती ग्रुप ‘सी’ डेप्यूटेशन/ऑब्जर्वेशन बेस पर की जा रही है। जिसमें अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। डाउनलोड करें- https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/News/IP_13012024_Driver.pdf
आयुसीमा- इंडिया पोस्ट की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र आवेदन की आखिरी तारीख तक 56 वर्ष होनी चाहिए। इससे ज्यादा आयुसीमा के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य नहीं है।
सैलरी- स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवारों लेवल-2 के मुताबिक 19,900/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर की यह भर्ती तमिलनाडु सर्किल के लिए है। जिसमें अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- “सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस,नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई-600006।” इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।