Advertisement Section

सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया सचिवालय कूच, गिरफ्तारियां दी

Read Time:2 Minute, 41 Second

देहरादून। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनरतले नगरनिगम देहरादून से मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय देहरादून तक प्रभारी उत्तराखंड विशाल बिरला व प्रदेश अध्यक्ष चैधरी सुनील राजौर के नेतृत्व में उत्तराखंड के सफाई कर्मियों ने कूच किया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के संघठन मंत्री, अमित वाल्मीकि, भवादस् के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पँवार, भीम आर्मी से गौरव राजोरिया, उत्तराखंड इंप्लाईज फेड्रेसन के प्रदेश अध्यक्ष करम राम व महामन्त्री सीएल भारती, वाल्मीकि संघर्ष समिति के नेतृत्वकर्ता रविंद्र तलवार के साथ सफाई कर्मियों ने बड़ी संख्या में सरकार की चुप्पी पर अपना विरोध दर्ज कराया।
उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे चीफ कॉर्डिनेटर मुख्यमन्त्री इन्द्र सिंह कुड़ियाल द्वारा 21 जनवरी से पूर्व मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में बैठक का भरोसा दिलाया। परंतु लिखित आश्वासन न दिये जाने के कारण समस्त सफाई कर्मियों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी। साथ ही यह घोषणा भी की यदि 21 जनवरी से पूर्व आयोजित बैठक में सफाई कर्मियों के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो 21 जनवरी से पूरे राज्य में सफाई व्यवस्था ठप्प करके प्रत्येक तहसील मुख्यालय में सपरिवार पुनः गिरफ्तारी दी जायेगी। यह भी निर्णय लिया गया की 22 जनवरी को अयोध्या में तो भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना का जश्न मनेगा और उत्तराखंड की बाल्मीकि बस्तियों में पुतले दहन करते हुए मातम मनाया जायेगा। आंदोलन में जिला अध्यक्ष देहरादून अरविंद घांवरी, महामन्त्री पंकज चैटाला, श्याम, राजेश पार्चा, मनोज सिरस्वाल, सुधीर टाँक, किरनपाल बिरला, गुलशन प्रधान, विनेश, रवि चैटाला, संजय आदि अनेकों पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सतपाल महाराज ने कर्जन रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में साफ सफाई करने के बाद पूजा अर्चना की।
Next post मोदी राज मे श्री राम लला के विराजने से दैवीय पलों के साक्षी होंगे सनातनी : धामी -मोदी जी ने बहुत दिया, अब देने की बारी हमारी : भट्ट