Advertisement Section

एसबीआई में दो नई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी, आवेदन भी शुरू, देखें फॉर्म लिंक, 22 अप्रैल है लास्ट डेट

Read Time:3 Minute, 32 Second

नई दिल्ली, 3 अप्रैल। एसबीआई ने एक साथ दो भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इसमें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) और रिव्यूअर की वैकेंसी शामिल हैं। दोनों भर्तियों के आधिकारिक नोटिफिकेशन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध हैं। जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इनके लिए 2 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया भी चालू कर दी है। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। खबर में दोनों भर्तियों के फॉर्म लिंक भी दिए गए हैं।

पद की डिटेल्स- एसबीआई की दोनों भर्तियों में वैकेंसी कितनी हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन लिंक के साथ नीचे टेबल से देख सकते हैं।
एसबीआई स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर (SCO) 5 https://sbi.co.in/documents/77530/52947104/ADV_CRPD_+SCO_2024-25+_+37_STU.pdf/6f177989-e8fe-0bbc-b374-225d22fbd73f?t=1743570714493
ईआरएस रिव्यूअर 30, https://sbi.co.in/documents/77530/52947104/ADV_CRPD_SC0_2025-26_01.pdf/8d6a1ed0-1c7c-e705-c019-918e25ef3859?t=1743580415527

योग्यता- एसबीआई एससीओ ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास एमबीए/एग्जीक्यूटिव एमबीए की डिग्री भारत या इंटरनेशनल बिजनेस स्कूलों से (02 वर्ष) न्यूनतम 55 प्रतिशत के साथ की होनी चाहिए। साथ ही 10 साल काम का अनुभव होना चाहिए। इसमें से 3 साल डिपार्टमेंट के डीन/हेड के रूप में बीएफएसआई/लीडरशिप/बिहेवियर साइंस आदि या कॉलेज/संस्थान में सेवा दी होनी जरूरी है। एसबीआई ईआरएस रिव्यूअर पद के लिए SMGS-IV/V ग्रेड से SBI/e-ABs रिटायर्ड अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

फॉर्म लिंक देखें- https://recruitment.bank.sbi/crpd-rs-2025-26-01/apply
https://sbi.co.in/web/careers/current-openings
एसबीआई रिव्यूअर के पद चयनित अभ्यर्थियों का वेतन 50,000 से 65,000 तक का होगा। वहीं अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। जिसमें से क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम उम्र और अधिकतम उम्र अलग-अलग तय की गई है। जो 28-55 वर्ष तक है। यह रिक्तियां कोलकाता के लिए हैं। बता दें कि ये दोनों भर्तियां कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरी जा रही हैं। दोनों भर्तियों से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम धामी
Next post आठ अप्रैल दोपह 12 बजे से खोल दिया जायेगा टिकट बुकिंग पोर्ट, IRCTC की वेबसाइट जारी