नई दिल्ली, 27 फरवरी। अच्छे विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी अपडेट है। पी.एम श्री केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी टीचर और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। सरकारी नौकरी के आवेदन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट pragativihar.kvs.ac.in पर चल रहे हैं। फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 है।
इन पदों पर भर्ती- पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली प्रगति विहार में स्थित है। जो शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में काम करता है। स्कूल ने स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव-विज्ञान, संगणक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास में वैकेंसी निकाली है। वहीं प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक(TGT) के पद विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए रिक्त हैं।
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक (PRT), संगणक अनुदेशक, खेलकूद प्रशिक्षक, संगीत एंव नृत्य प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, नर्स, डॉक्टर, काउंसलर, विशेष शिक्षक कला प्रशिक्षक पदों पर भर्ती निकली है। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं? यह जानकारी स्कूल ने साझा नहीं है।
योग्यता- केवीएस पीजीटी के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। टीजीटी के लिए बैचलर डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ और बीएड डिग्री भी होनी चाहिए। पीआरटी शिक्षक हेतु जेबीटी/ डी.एड/पीटीसी 12वीं कक्षा के साथ होनी चाहिए। नॉन टीचिंग पदों के लिए भी विशेष योग्यता निर्धारित की गई है। जिससे संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/118601199.cms
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए स्कूल के द्वारा 6 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से इंटरव्यू लिए जाएंगे। पंजीकरण का समय प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी और मूल प्रतियों के साथ सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी अनिवार्य है। इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।