Advertisement Section

प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के दो हजार, वन आरक्षी के 600, सिंचाई विभाग में स्केलर के पदों पर होगी भर्ती

Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून, 2 सितम्बर। प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इन पदों के रिजर्वेशन रोस्टर की खामियों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की संबंधित विभागों से बातचीत हो गयी है और इनका समाधान कर लिया गया है। आयोग दिसम्बर तक इन पदों के लिए परीक्षा कराने की योजना बना रहा है।

आयोग को पुलिस कांस्टेबल के करीब दो हजार पदों के लिए भर्ती करानी है। इसके अलावा वन विभाग में भी वन आरक्षी के लिए करीब 600 पदों पर भर्ती की जानी है, जबकि सिंचाई विभाग में स्केलर और कुछ दूसरे पदों पर 500 रिक्त पद के सापेक्ष भर्ती होनी है। इन पदों के लिए विभागों ने अधियाचन आयोग को भेज दिए थे लेकिन आयोग ने जांच में पाया था कि इन पदों के आरक्षण रोस्टर में कुछ खामियां हैं। इस कारण आयोग ने अधियाचन वापस विभागों को भेजकर एक सप्ताह के भीतर खामियों को दूर करने के लिए कहा था। इस मामले का निपटारा करने के लिए विभागों के लोगों को सोमवार को आयोग में बुलाया गया था। इस बैठक के बाद खामियों को दूर कर लिया गया है और अब जल्द ही आयोग इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने की योजना बना रहा है।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक सितम्बर में ही इन पदों के लिए विज्ञप्ति निकालने की कोशिश की जा रही है और आयोग की योजना है कि दिसम्बर माह तक इसके लिए परीक्षा करा ली जाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रैगिंग से परेशान दो छात्राओं के अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी से अपनी बेटियों के प्रवेश निरस्त करने की मांग की
Next post गढ़वाल विवि पहुंचे मेजर दिग्विजय रावत, छात्रों से किया संवाद, सफलता का मंत्र किया साझा