Advertisement Section
Header AD Image

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षाओं के लिए जारी किया अपडेट सिलेबस

Read Time:3 Minute, 19 Second

देहरादून, 27 फरवरी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षाओं के लिए अपडेट सिलेबस जारी किया है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा तक को लेकर पूरी जानकारी साझा की गई है. पीसीएस का संशोधित पाठ्यक्रम जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को भविष्य में पीसीएस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मदद मिल सकेगी.

दरअसल, उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपडेटेड सिलेबस जारी किया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसमें प्री परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू तक की विस्तृत जानकारी दी है. जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी पीसीएस (PCS) परीक्षा को लेकर सटीक और बेहतर तैयारी कर सकते हैं.

https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/syllabus
300 अंकों की प्री, 1500 अंकों के मेन और 150 अंकों का होगा इंटरव्यू
यूकेपीएससी के माध्यम से सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, प्री परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसी तरह मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की रहेगी. जबकि, इंटरव्यू के लिए 150 अंकों पर अभ्यर्थियों को सवालों का सामना करना होगा.

उत्तराखंड पीसीएस के लिए पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा. इस दो घंटे के दौरान 150 प्रश्नों को हल करना होगा. इसी तरह अगली परीक्षा सामान्य बुद्धिमत्ता की होगी. जिसमें 100 प्रश्नों को 2 घंटे में पूरा करना होगा. पूर्व की तरह ही प्री परीक्षा में चार सवालों का गलत जवाब देने पर एक अंक की कटौती की जाएगी.

मुख्य परीक्षा में होगें 8 पेपर
मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन की परीक्षाएं होंगी. इस तरह मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के कुल 6 पेपर होंगे, जो सभी 200-200 अंक के होंगे. यह परीक्षाएं 3 घंटे की होगी. इस तरह मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी.

सिलेबस को जानने के लिए क्लिक करें- https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/syllabus

वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से अपडेट पाठ्यक्रम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को खासी सुविधा होने जा रही है. अब इसी अपडेट सिलेबस के आधार पर ही अभ्यर्थी अपनी तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, 6 महीने चलती है चारधाम यात्रा, देश विदेश से पहुंचते हैं सैकड़ों श्रद्दालु
Next post बागेश्वर से देहरादून के लिए शुरू हो रही है हेली सेवा. चारधाम यात्रा को लेकर ये है कंपनियों की तैयारी