देहरादून। चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने की एवज में 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च टीम द्वारा तलाश जारी है।
शिकायतकर्ता द्वारा एक शिकायती पत्र पुलिस अक्षीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून को सौंपा गया था। इसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उनके पिताजी जो चीला पावर हाउस में 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे, जिनको गले के कैंसर के उपचार के लिए गुड़गांव हरियाणा मेदांता अस्पताल में विभागीय प्राधिकार पत्र की जरूरत होने के दृष्टिगत यह प्रमाणपत्र बनाने की एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन असवाल द्वारा 2000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था। शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शनिवार को पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन असवाल पुत्र रौनक राम निवासी मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूदारे के पास देहरादून, हाल निवासी चीला प्रोजेक्ट कालोनी को शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।