Read Time:1 Minute, 13 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड रायपुर। राजधानी में जमीन खरीद-बिक्री करने के नाम पर फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सड्डू का है जहां एक डाक्टर ने अपनी दो जमीन का सौदा पहले एक व्यक्ति से लगभग दो करोड़ में किया और उससे लगभग 48 लाख रूपया अग्रिम भी ले लिया लेकिन कुछ दिन बाद उसी जमीन को 76 लाख रुपए में तीन अन्य लोगों को बेच दिया। पीडि़त ने इस मामले में पहले पुलिस से शिकायत की लेकिन मामला दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में वाद दायर किया, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद पंडरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
0