Advertisement Section

पेपर लीक मामले में गैंगस्टर के तीन आरोपियों को मिली जमानत

Read Time:1 Minute, 50 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में शनिवार को गैंगस्टर के तीन आरोपियों की गैंगस्टर कोर्ट के विशेष जज चंद्रमणि राय ने जमानत मंजूर करते हुए 50-50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ने के निर्देश दिए।
जगदीश गोस्वामी, चंदन मनराल और बलवंत रौतेला को जमानत देते हुए कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। मामले में अब तक सात गैंगस्टर के आरोपियों समेत 22 को जमानत मिल चुकी है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल जगदीश गोस्वामी पेशे से एक शिक्षक हैं। उनको पेपर लीक मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। हालांकि, वह गैंगस्टर एक्ट लगने से जेल में बंद हैं।
जमानत की पैरवी करते हुए उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में गलत और झूठे आरोप के तहत फंसाने का आरोप लगाया। कहा कि उनके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसमें यह पाया जाए कि जगदीश गोस्वामी किसी गैंग से ताल्लुक रखते हैं। कहा कि आरोपी शिक्षक हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध होने पर इस केस में सामने आई है। बहस सुनने के बाद कोर्ट ने जगदीश गोस्वामी सहित तीनों आरोपियों को जमानत दे दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कर्मचारी संगठनों की विभिन्न समस्याओं का सकारात्मक ढ़ंग से समाधान किया जायेगा मुख्यमंत्री धामी।
Next post डीपीएस में धूमधाम से मनाया गया विविधांजलि उत्सव