Advertisement Section

चकराता त्यूनी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में गिरी

Read Time:1 Minute, 36 Second

देहरादून।  चकराता त्यूनी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात एसडीआरएफ को चकराता थाना पुलिस से कार हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि चकराता त्यूनी मोटर मार्ग पर जंगलात बैरियर  के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के एएसआई सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची।
जहां एसडीआरएफ की टीम रस्सियों के सहारे खाई में उतरी और दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहुंचकर घायलों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला। खाई और अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ के जवानों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बमुश्किल किसी तरह से घायलों को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कांग्रेस को लगातार झटके, दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
Next post कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए, पूर्व कैबिनेट मंत्री  दिनेश अग्रवाल भाजपा में हुए शामिल