Advertisement Section

ट्रक और बस की भीषण टक्कर में चालक की मौत, तीन यात्री घायल

Read Time:1 Minute, 41 Second

हरिद्वार। ट्रक और बस की भीषण टक्कर में बस चालक की मौत हो गयी। जबकि तीन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रुड़की के नगला इमरती के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे रोडवेज बस ट्रक के पीछे जा घुसी। इससे यात्रियों में चीखपुकार मच गयी। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहंुचे। इस हादसे में बस चालक की मौत को गयी जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए। इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है। मृतक की पहचान बस चालक मोकम सिंह निवासी किशनपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। जबकि घायलों के नाम यात्री नरेंद्र, पंकज और अनिल बताए जा रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि
Next post ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था को नगरनिगम को 4 जोन में बांटते हुए जोनल अधिकारी नामित किए