Advertisement Section

जब से पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह ने चार्ज संभाला है, तब से चोर- डकैतों एवं माफियाओं का राज कायम हो गया

Read Time:1 Minute, 36 Second

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जब से पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह ने चार्ज संभाला है, तब से चोर- डकैतों एवं माफियाओं का राज कायम हो गया है |पुलिस की नाक के नीचे दिन दहाड़े लूट- डकैती हो रही है , लेकिन न जाने पुलिस कप्तान कहां व्यस्त हैं !   शर्मा ने कहा कि जनपद में खनन माफियाओं का राज कायम हो गया है, लेकिन इस अवैध खनन को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है , जिस कारण सरकार को प्रतिमाह करोड़ों रुपए की चपत लग रही है |  शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर फ्लॉप हो चुकी है कि 10 -20 किलोमीटर सफर तय करने में एक- डेढ़ घंटा लग रहा है | वाहन चालक  विपरीत  दिशा वाली लेन में जाकर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त करने में लगे हैं, लेकिन किसी को पुलिस का खौफ नहीं रहा, जिस कारण आमजन को रोज  जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है |अगर जनपद पुलिस कप्तान ने शीघ्र ही इन व्यवस्थाओं एवं माफियाओं पर काबू नहीं पाया तो मोर्चा शीघ्र ही पीएचक्यू में दस्तक देगा |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post करियर बडी क्लब ने ‘करियर टाउन’ की घोषणा करी।
Next post संकल्प यात्रा पहुंची धुसरी और बलखेड़ा ग्राम पंचायत