Advertisement Section

बर्खास्त कर्मचारियों को 7 मार्च तक हर हाल में सरकारी आवास खाली करने का अंतिम नोटिस

Read Time:1 Minute, 49 Second

देहरादून। विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने का अंतिम नोटिस दे दिया गया है। बर्खास्त कर्मचारियों को 7 मार्च तक हर हाल में सरकारी आवास खाली करना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे दी गई है इस संदर्भ में राज्य संपति विभाग सभी बर्खास्त कर्मचारियों को नोटिस जारी किया हैं।
राज्य संपति विभाग की केदारपुरम स्थित सरकारी कॉलोनी में अभी 40 कर्मचारी रह रहे है। बर्खास्त होने के बाद इन कर्मचारियों को पूर्व में भी घर खाली करने के नोटिस जारी हो चुके हैं। इस मामले में नोटिस जारी होने के बाद भी 40 कर्मचारियों ने आवास खाली नहीं किए हैं। ऐसे में अब विहित प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने नियमानुसार 7 मार्च तक का अंतिम मौका देते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि नियत तिथि तक आवास खाली नहीं करने पर कर्मचारियों की बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बाजार दर पर किराया भी वसूला जाएगा। इतना ही नहीं ऐसा करने वालों से बेदखली में होने वाले खर्च की भी वसूली की जाएगी। इस मामले में सभी 40 बर्खास्त कर्मचारियों को अलग-अलग नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हल्द्वानी हिंसा के 9 आरोपी मोस्ट वॉन्टेड घोषित, पुलिस ने चस्पा किए पोस्टर
Next post निर्वाचन में किसी प्रकार की गलती की कोई गुजाईश नही अधिकारी गंभीरता से दायित्वों का करें निर्वहन ।