Advertisement Section

शासन ने किए छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के तबादले, मेहरबान सिंह बिष्ट बने उत्तरकाशी के डीएम

Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के तबादला कर दिये गए हैं। सरकार ने उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला को हटाकर उनकी जगह मेहरबान सिंह बिष्ट को जिलाधिकारी बनाया गया है। बिष्ट इससे पूर्व अपर सचिव गन्ना-चीनी, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन थे। अभिषेक रूहेला को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर बनाया गया है।

टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार को उधमसिंहनगर का सीडीओ बनाया गया है, जबकि उधमसिंहनगर के सीडीओ रहे विशाल मिश्रा को टिहरी का सीडीओ बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी मोेहन सिंह बर्निया को एमडीडीए के सचिव पद से हटाते हुए उन्हें अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है। पीसीएस युक्ता मिश्रा को उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग बनाया गया है, इससे पूर्व वे डिप्टी कलेक्टर पौड़ी थी। पंकज कुमार को केएमवीएन को महाप्रबंधक बनाया गया है। हल्द्वानी कीसिटी मजिस्ट्रेट रही ऋचा सिंह को को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया है। एमडीडीए की संयुक्त सचिव रही कुसुम चैहान को हरिद्वार का एसडीएम बनाया गया है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दरोगा 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Next post उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेन्द्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया भारतीय ध्वज