Advertisement Section

UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का किया पर्दाफाश।

Read Time:2 Minute, 21 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड STF रोज नए खुलासे कर रही है। आज रविवार को UKSSSC पेपर लीक केस में UP के एक और नकल माफिया को एसटीएफ ने पूछताछ के बाद दबोच लिया। आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी में ही रहता है। इसके एक -एक ऑनलाइन परीक्षा सेंटर हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ में हैं। यहां पर पूर्व में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक केस के पुख्ता सबूतों के बाद पूछताछ की और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ UKSSSC परीक्षा लीक केस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया है। UKSSSC पेपर लीक केस में अब माफिया के नकल के नए सेंटरों का भी खुलासा हो चुका है। धामपुर के साथ ही वीपीडीओ/वीडीओ परीक्षा की नकल एक और नकल सेंटर का खुलासा हुआ है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में वीपीडीओ समेत 916 पदों की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल निवासी हल्द्वानी को गहन पूछताछ और पुख्ता साक्ष्यों के बाद गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम ने बताया कि UKSSSC का Paper नैनीताल के धानाचूली बैंड के डिंगता रिजॉर्ट में नकल करवाई थी। धानाचूली बैंड के डिंगता रिजॉर्ट में नकल करने वाले 35 छात्रों को STF ने चिन्हित कर लिया है। अभियुक्त के अपने खुद के 4 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रुद्रपुर में हुआ बड़ा हादस, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर।
Next post मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 2015-16 में हुई एसआई भर्ती की जांच के दिए आदेश ।