Advertisement Section

मसूरी में शनिवार दो कार दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत 9 घायल

Read Time:2 Minute, 7 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। मसूरी में शनिवार दो अलग-अलग दो कार दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि नौ अन्य घायल हो गए।  घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको हायर सेंटर भेजा गया है। बाकी 6 घायलों का उपचार मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसाार पहला हादसा हाथीपांव रोड कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास हुआ। यहां शुक्रवार रात करीब एक बजे कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार 5 घायलों को बाहर निकाला और उन्हें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद एक और कार के खाई में गिरने की सूचना आई। दूसरी घटना में कार सवार लोग मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट और अन्य जगह से घूम कर वापस देहरादून जा रहे थे। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए और एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार लोग देहरादून के ही रहने वाले थे। प्रथम दृष्यता हादसे का कारण घना कोहरा और तेज बारिश लग रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक का नाम कुलदीप पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार था, जो शिमला बायपास देहरादून का रहने वाला था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने किया भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज कराने (आम जनता) के लिए 1064 वेब एप लांच ।
Next post पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर चला बुलडोजर