Read Time:1 Minute, 3 Second
श्रीनगर। मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर यात्रियों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान एक यात्री की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे की है। एक ही परिवार के छह लोग डुंडा (उत्तरकाशी) से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे। डांगचैरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक एक यात्री की मौत हो चुकी थी। पांचों घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती किया गया है।
0
0