देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकिरेती ढालवाला एवं वार्ड नंबर 6-7 के, 14 बीघा एवं ढालवाला के लोग, समाजसेवी अजय रमोला के नेतृत्व में थाना मुनिकीरेती म एसएसआई योगेन्द्र पाण्डेय व कैलासगेट चैकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत को मिले तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान को ज्ञापन प्रेषित किया।
1-14 बीघा-ढालवाला की संकरी गलियों में ई रिक्शा, टू व्हीलर, विक्रम टेम्पो अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे हैं जिससे हर समय बच्चे, छात्रों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन वाहनों के आवासीय क्षेत्र में आने-जाने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार उक्त वाहन दुर्घटनाएं करके भाग जाते हैं एवं पकड़ में नहीं आते हैं। क्षेत्रवासियों एवं संगठन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि 14 बीघा मीट वाली गली, प्रेमानंद तिराहा, 14 बीघा नया पुल पर वेरिकेडिंग लगाये जाय तथा पुलिस के जवानों की तैनाती की जाय, जिससे कि उक्त वाहनों के प्रवेश पर लगाम लग सकें। इस सम्बन्ध में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुलिस प्रशासन से वार्ता हुई तथा उक्त वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु पुलिस व जनता के प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी। वार्ता में समाजसेवी अजय रमोला, पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, कान सिंह रावत, दीपक भंडारी, धीरज चैहान, गजेन्द्र बिष्ट, प्रेम कन्डारी, जितेन्द्र उनियाल, गब्बर सिंह चैहान, संदीप परमार, रघुबीर पंवार, दिनेश रावत आदि शामिल रहे।