Advertisement Section

पुलिस अधीक्षक अपराध के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर जनता से धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 34 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक अपराध के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर जनता से धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर आरोपियों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही ढूंढ निकाला। आरोपी मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर अब पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
हरिद्वार में एसपी क्राइम के पद पर तैनात हिमांशु वर्मा  की कुछ साइबर ठगों ने ट्विटर पर फर्जी आईडी बनाकर उनकी फोटो लगाकर उसमें एसएचओ लिख कई लोगों से पैसे ऐंठे. इस बात का पता चलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी क्राइम की ओर से कोतवाली रानीपुर पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें बताया गया कि उनके ट्विटर हैंडल पर किसी युवक ने सूचना दी कि उनकी फोटो लगाकर कोई ट्विटर हैंडल चला रहा है। जिससे वह लोगों से पैसे की मांग कर रहा है। तहरीर मिलते ही कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सीआईयू के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को धर दबोचा। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया सीआईयू इंचार्ज नरेंद्र बिष्ट की टीम के साथ पुलिस ने नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश से 3 आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद, निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अधिकारी संवेदनशीलता के साथ करें जनता की समस्याओं का निराकरण धामी।
Next post धामी ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया।