Advertisement Section

पत्नी की हत्या कर दो बच्चियों को लेकर फरार हुए पति को पुलिस व एसओजी द्वारा किया गया गिरफ्तार

Read Time:3 Minute, 0 Second

नैनीताल। पत्नी की हत्या कर दो बच्चियों को लेकर फरार हुए पति को पुलिस व एसओजी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से दोनो बच्चि भी सकुशल बरामद की गयी है। हत्या का कारण पत्नी पर शक करना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 11 अप्रैल को शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना जो सात वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी, जिसकी उसके पति सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रूद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से दोनो बच्चिय भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस व एसओजी टीम को जानकारी मिली थी कि मृतका का मोबाईल बरेली के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था। जिसने पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाईल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था। जिस पर पुलिस ने मथुरा में आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। इस बीच पुलिस को पता चला कि सौरभ अपनी दोनो बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले हेतु जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु घर गया है। जिस पर पुलिस ने बीती रात आरोपी को रूद्रपुर गल्ला मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी सौरभ राज ने पूछताछ में बताया कि मैं अपनी पत्नी अस्था उर्फ अफसाना पर आये दिन शक करता था, जिस कारण आये दिन हमारे बीच विवाद होता था, तंग आकर मैंने 8 अप्रैल को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपने दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अस्थमा रोग को नजरअंदाज न करें: डॉ. अनुराग
Next post मुख्यमंत्री ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक