श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास एक नवजात बच्चे का अर्ध कटा शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बच्चे के आधे कटे हुए हिस्से को ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
सड़क किनारे पडा हुआ मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।वहीं स्थानीय लोगों द्वारा और नवजात के बच्चे के शव की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई जिसके बाद मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के काफी ढूंढने के बाद भी नवजात का सर नहीं बरामद हुआ है।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अर्ध कटे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल दिगपाल सिंह का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देर रात को किसी ने नवजात के अर्थ कटे शव को सड़क किनारे फेंका है। उन्होंने कहा कि मामले गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी आसपास के अस्पतालों से भी हाल में हुए बच्चे की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।