कनखल हरिद्वार में एक 3 बिस्वे के छोटे से भूखंड में
श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का नाम जोड़कर उस छोटे से भूखंड का फर्जीवाड़ा बताना बेहद हास्यास्पद और चौकाने वाला है। काबिलेगौर है की कनखल की इस तीन बिस्वा के छोटे से भू खंड पर 2004 से विवाद बताया जा रहा है। वर्ष 2023 में अचानक इस मामले से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ कर इसे सनसनीखेज बनाया गया है। श्री दरबार साहिब प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि साजिशकर्ताओं ने शिकायतकर्ता शिवदत्त जोशी, पुलिस और कोर्ट के सामने गलत और भ्रामक तध्य रखकर मुकदमे की भूमिका तयार की।
श्री दरबार साहिब प्रबंध कमेटी ने श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का नाम साजिशन जोड़े जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ये पूरा मामला बड़ी और विस्तृत जांच से जुड़ा है। जांच पूरी हो जाने के बाद सच्चाई सबके सामने होगी और साजिशकर्ता मीडिया के सामने माफी मांगेंगे। श्री दरबार साहिब प्रबंध समिति ने भी यह दावा किया है कि शीघ्र ही साजिशकर्ताओं के नाम खोले जायेंगे होंगे और साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे।